Saturday - 8 November 2025 - 10:30 PM

श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय लखनऊ की 53वीं वार्षिक एथलेटिक मीट : प्रदीप कुमार व मुस्कान कनौजिया बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय लखनऊ की 53वीं वार्षिक एथलेटिक मीट में पुरुषों में प्रदीप कुमार और महिलाओं में कुमारी मुस्कान कनौजिया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।

कालेज खेल मैदान में आयोजित मीट के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ सैयद रफत जुबैर रिजवी ने पुरस्कार वितरित किए।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद, आज के जमाने में अन्य करियर की तरह ही स्थान प्राप्त कर चुका है। यह समझिए कि खेलकूद से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति के साथ-साथ अपने करियर को संवारने में भी सफल हो सकते हैं।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वह अपनी खेल प्रतिभा को पहचाने और उसका निरंतर संवर्धन करें तथा बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए स्वयं को तैयार करें।

इस अवसर पर उन्होंने अपने उन अनुभवों को साझा किया जब वह महाविद्यालय के पूर्व छात्र के रूप में यहां से बीपीएड की पढ़ाई करते थे।

एथलेटिक मीट के आयोजन और उसमें प्रतिभागियों के खेल को देखकर वह बहुत ही प्रभावित हुए और उन्होंने महाविद्यालय को 51 हजार रुपए की धन राशि खेल के विकास के लिए दान करने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओ के आयोजन में लगने वाले खर्च को भी आगामी वर्षों में वहन करने का प्रयास करेंगे।

विशिष्ट अतिथि, संजय मिश्रा, असिस्टेंट कमिश्नर, एक्साइज ने कहा कि जो युवा 25 वर्ष की आयु तक परिश्रम करते हैं, वह अपने आगे आने वाले जीवन को बहुत ही आनंद से व्यतीत करते हैं और जो शुरू के इन वर्षों में परिश्रम नहीं करते उनके लिए उनका आगामी जीवन कठिन और चुनौतियों से भरा हो सकता है।

समारोह की अध्यक्षता, जीसी शुक्ला, मंत्री प्रबंधक, महाविद्यालय प्रबंधन समिति ने की। इस अवसर पर उन्होंने विजयी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो लोग प्रथम स्थान पर नहीं आते है उनको निराश होने की जरूरत नहीं है।

महाविद्यालय प्राचार्य, प्रो विनोद चंद्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को महाविद्यालय की खेल सुविधाओं का लाभ लेने की पेशकश की।

एथलेटिक मीट की संयोजक, प्रो मधु गौड ने बताया कि एथलेटिक मीट के दूसरे दिन हुई प्रतियोगिताओं में ट्रिपल जंप 10000 मी 1500 मीटर दौड़, 4 x100 मीटर दौड आदि प्रमुख रही। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, प्रदीप कुमार को और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महिला वर्ग का पुरस्कार, कुमारी मुस्कान कनौजिया को दिया गया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रो शुची मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन, डॉ विजय राज श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय उप प्राचार्य प्रो के के शुक्ला, प्रो एसपी शुक्ला, डॉअंशुमाली शर्मा, प्रो भारती पांडेय सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक, स्पोर्ट्स बोर्ड के सभी सदस्य, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com