जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के दो गांव के 10 परिवार के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. जहां के 10 परिवार जिसमें लगभग 50 सदस्यों को मुस्लिम समाज से किसी तरह का खान-पान, शादी संबंध में शरीक होने तथा संबंध रखने वालों को भी समाज से बहिष्कृत करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मौलाना ने फतवा जारी किया
मामला सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के खरौंधी और कुड़वा गांव का है. वायरल वीडियो में मौलाना ने फतवा जारी करते हुए कह रहा है कि इन 10 परिवार के लोगों से संबंध रखने वालों को भी समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा. वहीं पीड़ित परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है तो फतवा जारी करने वाले दोनों धर्मगुरुओं को बुलाकर उनसे बातचीत की गई है और मामले में टालमटोल किया जा रहा है.
जानें क्यों जारी किया फतवा
बता दे कि 10 परिवार को दारुल उलूम कादरिया मदरसा बघाडू के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल ने पीर सैयद फैज हसन सफवी से संबंध रखने वाले लोगों को मुस्लिम समाज से बहिष्कृत करने का फतवा जारी किया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फतवे से पीड़ित परिवार के लोगों ने न्याय के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया है. वायरल विडियो में एक व्यक्ति यह कह रहा है कि पीर सैयद फैज हसन सफावी को मानने वाले 10 लोगों को समाज से बायकॉट कर दिया गया है. अगर इनसे कोई तालुक रखता है तो उसे भी बायकॉट कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बठिंडा फायरिंग के पीछे कौन?
मुस्लिम समाज से बहिष्कृत कर दिया
इस फतवे से पीड़ित परिवार के नाजिर अली ने बताया कि दारुल उलूम कादरिया मदरसा के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल ने फतवा जारी करके 10 परिवारों को मुस्लिम समाज से बहिष्कृत कर दिया, जिससे लगभग 50 लोगो को मुस्लिम समाज में किसी भी तरह के कार्यक्रम मे शामिल नहीं करने का फतवा जारी किया है. इसके साथ ही हम लोगों के परिवारों से कोई भी संबंध रखने पर उसे भी बहिष्कृत कर देने की धमकी भी दी गई है. नाजिर अली ने कहा कि वह लोग कोन थाना क्षेत्र के खरौंधी व कुडवा गांव के पांच-पांच परिवार है जिन्हें सामाज से बहिष्कृत किया गया है.
ये भी पढ़ें-माता प्रसाद ने क्यों कहा-क्षेत्रीय राजनीतिक दलों का कोई कैडर नहीं होता है ?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
