
जुबिली स्पेशल डेस्क
जोहैनेसबर्ग। भारत ने अर्शदीप सिंह पांच विकेट और आवेश खान चार विकेट की घातक गेंदबाजी तथा साई सुदर्शन के नाबाद 55 रन और श्रेयस अय्यर की 52 रनों की अर्धशतकीय पारी के सहारे रविवार को तीन मैचों की वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से पराजित कर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।
पहले एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी पूरी टीम मात्र 116 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। अर्शदीप सिंह ने पहली बार 5 विकेट चटकाये जबकि आवेश खान चार सफलता हासिल की। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने आज यहां टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

साउथ अफ्रीकी पारी : (116/10, 27.3 ओवर्स)
पहला विकेट- रीजा हेंड्रिक्स (0) आउट अर्शदीप सिंह, 3/1
दूसरा विकेट- रस्सी वैन डर डुसेन (0) आउट अर्शदीप सिंह, 3/2
तीसरा विकेट- टोनी डी जोरजी (42) आउट अर्शदीप सिंह, 42/3
चौथा विकेट- हेनरिक क्लासेन (6) आउट अर्शदीप सिंह, 52/4
पांचवां विकेट- एडेन मार्करम (12) आउट आवेश खान, 52/5
छठा विकेट- वियान मुल्डर (0) आउट आवेश खान, 52/6
सातवां विकेट- डेविड मिलर (2) आउट आवेश खान, 58/7
आठवां विकेट- केशव महाराज (4) आउट आवेश खान, 73/8
नौवां विकेट- एंडिले फेहलुक्वायो (33) आउट अर्शदीप सिंह, 103/9
दसवां विकेट- नांद्रे बर्गर (7) आउट कुलदीप यादव, 116/10
भारत की पारी
पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ (5) आउट वियान मुल्डर, 23/1
दूसरा विकेट- श्रेयस अय्यर (52) आउट एंडिले फेहलुक्वायो, 111/2
दोनों टीमें इस प्रकार है
भारतीय टीम: के एल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।
अफ्रीका टीम:– एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रसी वान डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, वियान मुल्डर, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज और तबरेज शम्सी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
