Monday - 22 January 2024 - 6:22 PM

20 दिन में AMU में 19 प्रोफेसर की कोरोना से मौत, जतायी जा रही है ये आशंका

जुबिली न्यूज डेस्क

वैसे तो कोरोना वायरस ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है लेकिन कुछ जगहों पर कोरोना का तांडव डरावना है। लोग भयभीत है। ऐसा ही कुछ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एएमयू में बीते बीस दिन में 19 प्रोफेसरों की मौत से पूरा प्रशासन सकते है। एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अब आशंका जताई है कि अलीगढ़ में कोरोना की नई किस्म विकसित हो गई है।

 

कुलपति ने इस संबंध में आईसीएमआर को एक पत्र भेज, कोविड-19 नमूनों की जीनोम जांच करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें : टीकाकरण नीति पर घिरी केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा?

यह भी पढ़ें : कोरोना : सिर्फ अप्रैल में 34 लाख वेतनभोगियों का चला गया रोजगार

एएमयू के कुलपति ने आईसीएमआर के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने अनुरोध किया है कि हमारे लैब से भेजे गए कोविड-19 नमूनों का विश्लेषण करने के लिए आईसीएमआर के संबंधित अनुभाग व विभाग को निर्देशित करें, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोविड-19 वायरस की कोई नई किस्म तो अलीगढ़ में विकसित नहीं हो रही, जिससे बीमारी की गंभीरता को बढ़ावा मिल रहा है।

प्रोफेसर तारिक मंसूर ने आईसीएमआर से निर्देश दिए जाने की मांग इसलिए की है ताकि प्रस्तावित उपायों से कोरोना महामारी के उन्मूलन के लिए उपयुक्त उपायों पर विचार किया जा सके।

यह भी पढ़ें : BJP के इस सांसद ने UP की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, लिखा योगी को पत्र

यह भी पढ़ें : UP में 140 पुलिसकर्मी की कोरोना से हुई मौत लेकिन…

वीसी ने लिखा है कि आपके ध्यान में लाया जाना है कि 16 एएमयू शिक्षक व कई अन्य सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारी, जो विश्वविद्यालय परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में निवास कर रहे थे, कोविड-19 से मर चुके हैं। ऐसा माना जाता है कि विश्वविद्यालय से सटे सिविल लाइंस क्षेत्र में एक विशेष प्रकार का वायरस फैल रहा है।

ऐसे में अलीगढ़ शहर के सिविल लाइन्स एरिया में पाए जाने के संदेह के मद्देनजर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा चयनित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के कोविड लैब द्वारा एकत्रित कोविड नमूनों को वायरल जीनोम अनुक्रमण व आगे के परिक्षण के लिए सीएसआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी, नई दिल्ली को भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हवाई अड्डे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण 

यह भी पढ़ें : महावीर मन्दिर प्रबन्धन ने शुरू किया कोविड अस्पताल

यह भी पढ़ें : बिहार का यह अस्पताल सेना के हवाले

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com