लखनऊ.लखनऊ कोल्ट्स ने मैन ऑफ़ द मैच अनुराग पात्रा (3 विकेट, 22 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से 18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग के नॉकआउट-पहले दौर के मैच में इकाना रेंजर्स को दो विकेट से मात दी.
एआर जयपुरिया ग्राउंड पर इकाना रेंजर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 125 रन ही बना सका.सलामी बल्लेबाज सूर्यांश सिंह ने 78 गेंदों पर 7 चौके से 61 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

लखनऊ कोल्ट्स से अनुराग पात्रा ने 3 जबकि अभिषेक पाण्डेय व क्षितिज त्रिपाठी ने दो-दो विकेट हासिल किये.
जवाब में लखनऊ कोल्ट्स ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन बना कर मैच जीत लिया. टीम की जीत में मोहम्मद आमिर ने 28, अनुराग पात्रा ने 22, अभिषेक सैनी ने 19 रन और अभिजीत सिंह ने नाबाद 18 रन की पारी खेली.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					