Saturday - 6 January 2024 - 4:03 PM

यूपी में कोरोना संक्रमण से 151 मरीजों की मौत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 151 और मरीजों की मौत हो गई तथा 1,497 नये मामले सामने आए। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है और इस समय राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या घटकर 37,044 हो गई है जो 30 अप्रैल के सक्रिय मरीजों 3,10,783 की तुलना में 88.01 फीसदी कम है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 151 संक्रमितों की मौत के बाद अब तक इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 20,497 तक पहुंच गया है जबकि 1,497 नये मरीज मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,91,488 हो गई है।

ये भी पढ़े:यूपी में 30 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के दिशा- निर्देश जारी

ये भी पढ़े: ‘छात्रों की जान जोखिम में न डालें, परीक्षा पर पुनर्विचार करें’

प्रसाद ने बताया कि राज्य में नये मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है और पिछले 24 घंटे में मिले 1,497 नये मरीजों के सापेक्ष 5,491 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 16,33,947 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रसाद के मुताबिक रविवार को राज्‍य में 3.12 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक 4.94 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

ये भी पढ़े:यूपी में WORLD के सबसे बड़े वैक्‍सीनेशन अभियान का एक जून से मंगल आगाज

ये भी पढ़े: अखिलेश का तंज, कहा- महंगाई तोड़ रही है कमर फिर भी कहें सब चंगा सी

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में सिर्फ मेरठ में 105 नये मरीज पाए गए और बाकी सभी जिलों में नये मरीजों की संख्या 100 के नीचे रही। इनमें लखनऊ में 84, सहारनपुर में 78, गोरखपुर में 73, वाराणसी में 67, गौतमबुद्धनगर में 68, बुलंदशहर में 62 और सिद्धार्थनगर में 61 नये मरीज मिले हैं।

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 48 मौतें कुशीनगर और इसके बाद 16 मौतें गोरखपुर जिले में हुई हैं। प्रयागराज, झांसी, गाजियाबाद और मेरठ में छह-छह मरीजों की मौत हुई है।

 

Image

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com