स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जरीन खान कास्टिंग काउच को लेकर बेहर चौंकाने वाला खुलासा किया है। राधिका आप्टे और कल्कि केक्ला के बाद जरीन खान ने कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि एक डायरेक्टर ने फिल्म में काम करने के बहाने उन्हें अपने साथ किङ्क्षसग सीन का रिहर्सल करने को कहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है।
उन्होंने कहा कि ये उस दौर की कहानी है जब बॉलीवुड में नई-नई आई थी। उन्होंने बताया कि उसने अपने साथ किसिंग सीन परफॉर्म के लिए दबाव बनाया था। हालांकि उन्होंने इस सब करने से साफ इंकार कर दिया था।
Desi Jatt aa riha #Daaka maran #1stNov nu ….👍@GippyGrewal @itsBhushanKumar @TSeries @humblemotionpic #ZareenKhan pic.twitter.com/t2dTdyCTaC
— Zareen Khan (@zareen_khan) September 16, 2019
बता दें कि जरीन खान को बॉलीवुड में सलमान खान लेकर आये थे। दोनों के ही बीच एक खास कनेक्शन है। इसीलिए तो जरीन की फिटनेस ट्रेनिंग में भी सलमान ने काफी हद तक मदद की है लेकिन अब जरीन ने कुछ ऐसी बात कही है, जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है।
शो पिंकविला से बातचीत के दौरान जरीन से पूछा गया कि अगर वो अपने बारे में कोई अफवाह उड़ान चाहे तो वह क्या होगी। इस पर जरीन ने चौकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि सलमान और उनकी शादी की अफवाह उड़े। जरीन का जवाब था, ‘एक मजेदार अफवाह जो मैं अपने बारे में उड़ाना चाहूंगी वो ये होगी कि सलमान खान मुझसे शादी कर रहे हैं।