जुबिली स्पेशल डेस्क
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आखिरकार एक हो गए है और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है। इसकी जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया पर देते हुए इंस्टाग्राम पर खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इस खास मौके पर सोनाक्षी का परिवार और जहीर का परिवार खास तौर पर मौजूद रहा है और इसके अलावा करीबी लोग भी इस खास मौके पर शामिल हुए।

शत्रुघ्न सिन्हा ने इस खुश के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘हर पिता इस पल का इंतजार करता है और जब उसकी बेटी को उसके चुने हुए इंसान को सौंप दिया जाता है। मेरी बेटी जहीर के साथ सबसे ज्यादा खुश है ये मेरे लिए अहम बात है और भगवान उनकी जोड़ी को सलामत रखे। ‘
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
