जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्लास्टिक सर्जरी और फेक ब्यूटी इंडस्ट्री पर बात की गई। वीडियो के थंबनेल इमेज में उन्होंने अभिनेत्री जान्हवी कपूर की ‘तब और अब’ वाली तस्वीर इस्तेमाल की। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। कई लोगों ने आरोप लगाया कि जान्हवी को इसलिए टारगेट किया गया क्योंकि उन्होंने बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए आवाज उठाई थी।

ध्रुव राठी ने दी सफाई
इस मामले में यूट्यूबर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि जिस दिन जान्हवी ने बांग्लादेश पर पोस्ट डाली थी, उसी दिन उनका वीडियो आधे घंटे के अंदर अपलोड नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा,
“क्या मुमकिन है कि मैं उसी दिन आधे घंटे में वीडियो एडिट, रीसर्च, शूट और अपलोड कर दूं?”
ध्रुव ने कहा कि उनका वीडियो केवल प्लास्टिक सर्जरी और ब्यूटी इंडस्ट्री पर है, और जान्हवी कपूर से उनका कोई व्यक्तिगत सवाल नहीं था।
बांग्लादेशी हिंदुओं पर भी बनाई रील्स
ध्रुव ने कहा कि उन्होंने पहले भी बांग्लादेशी हिंदुओं पर रील्स बनाई हैं, इसलिए इस मुद्दे पर किसी सेलिब्रिटी से डरने की बात नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं जो कहना होता है, सीधे बोलता हूं। किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से डरता नहीं।”
ये भी पढ़ें-नवादा के मुखिया चंदन कुमार का डांस वीडियो वायरल, लोगों ने उठाए मर्यादा पर सवाल
थंबनेल में जान्हवी का इस्तेमाल क्यों?
ध्रुव ने बताया कि थंबनेल में जान्हवी कपूर की तस्वीर इसलिए डाली गई क्योंकि बॉलीवुड में उन्होंने खुलकर स्वीकार किया है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। उन्होंने कहा, “इस वीडियो में मैंने किसी को एक्सपोज नहीं किया, सिर्फ प्लास्टिक सर्जरी और ब्यूटी इंडस्ट्री को टारगेट किया है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
