जुबिली स्पेशल डेस्क
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सेक्स करने के अलग-अलग तरीके खोजते हैं लेकिन यही प्रयोग कभी-कभी उनके लिए आफत बनकर टूटता है। आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं जिसमें सेक्स के दौरान उसके साथ एक बड़ा हादस हो गया। हादसा इतना खतरनाक की उस शख्स की मौत तक हो गई है।
पुलिस रिपोर्ट की माने तो सेक्स के दौरान ही युवक को सांस लेने में परेशानी उठानी पड़ी इसके बाद वह बेहोश हो गया। मरने वाले युवक का नाम डगलस फंडी मुथुरी बताया जा रहा है। बताया जा रहा कि दोनों सेक्स में पूरी तरह से खो गए। आलम तो ये था सेक्स चक्कर में उनको कुछ भी नजर नहीं आ रहा था।

पूरा मामला केन्या की राजधानी नैरोबी का बताया जा रहा है। युवक की बेहोशी की खबर मिलने के बाद जब अधिकारी वहां पहुंचे तो उन लोगों ने डगलस को मारा हुआ पाया। मौत के बाद डगलस की जेब से हाई ब्लड प्रेशर की दवाई और Viagra भी बरामद हुई है।पुलिस ने बताया कि डेड बॉडी पर कोई चोट के निशान नहीं थे. उनकी मौत के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. अब डगलस का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
नैरोबी न्यूज ने इस पूरे मामला पर बताया है कि नजिरु पुलिस स्टेशन में फाइल रिपोर्ट में बताया गया है कि गर्लफ्रेंड निकेरा वांगेची ने मुथुरी को अपने घर पर बुलाया था।
दोनों की सगाई हो चुकी थी और शादी भी जल्दी होने वाली थी। उस दिन दोनों काफी खुश थे और खाने के बाद कपल जब रोमांटिक पल एन्जॉय करने में जुट गई लेकिन सेक्स के दौरान उसे सांस लेने में दिक्कत आई और वह बेहोश हो गया। इसके बाद आनन-फानन में इमरजेंसी सर्विस की टीम जब वहां पहुंची तो डगलस सोफे पर मृत पड़े थे। घटना के बाद हर कोई दुखी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
