
जुबिली न्यूज़ डेस्क
हमीरपुर जनपद के छोटे से क़स्बे से निकल प्रतिभा ने एक फ़िर नई पहचान बनाई है। क़स्बा इंगोहटा के रहने वाले युवा का चयन इसरो में युवा वैज्ञानिक के रूप में हुआ है। आपको बता दें कि क़स्बा इंगोहटा के रहने वाले अमन धुरिया पुत्र ओमप्रकाश धुरिया ने इसरो में युवा वैज्ञानिक के रूप में चयनित हो कस्बे के साथ साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

पहले भी किये है जन कल्याणकारी अविष्कार
इस युवा ने इस छोटी सी उम्र में ही अविष्कार कर सबको अचंभित कर दिया था। इस युवा ने अभी कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम का अविष्कार किया था जिसमें एक्सीडेंट होने पर उसकी सूचना एम्बुलेंस व पुलिस कंट्रोल रूम को मिल जाती है।
यह भी पढ़ें : स्वामी ब्रह्मानन्द : बालक शिवदयाल कैसे बना बुंदेलखंड का मालवीय
इंगोहटा क़स्बे के युवा के इस अविष्कार की भी काफी सराहना हुई थी इसरो में चयनित होकर इस युवा ने फिर से पूरे जिले को गौरान्वित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : 8वीं पास यहां पाएं नौकरी, 16 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन
यह भी पढ़ें : जिंदगी की जंग हार गई उन्नाव की निर्भया
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
