जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते कुछ दिनों से लोग बहुत परेशान थे। ये परेशानी ऐसी थी कि लोग जल्द से जल्द इसे दूर करना चाहते थे। दरअसल 2000 का नोट उनके लिए काफी परेशानी बन गया था।
जब से सरकार ने 2000 का नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला किया था तब से लोग किसी तरह से इस नोट तय समय के अंदर बैंक में जमा कराने के लिए जूझ रहे थे।
हालाँकि अच्छी बात ये थे कि भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार केंद्रीय बैंक ने इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दी थी। अब आरबीआई ने एक बड़ा अपडेट दिया है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने आपके लिए एक नया ऑप्शन खोज निकाला है। आरबीआई का कहना है कि लोग अब अपने 2,000 रुपये के नोट अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए उन्हें रजिस्टर्ड डाक से रिजर्व बैंक के बताए गए क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट में हाल में ही कहा गया था की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी.ने कहा कि हम ग्राहकों को सबसे आसान और सुरक्षित तरीके से उनके अकाउंट्स में सीधे राशि जमा कराने के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए 2,000 रुपये के नोट आरबीआई को भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
इससे कस्टमर्स को ब्रांच तक जाने और कतार में खड़े होने की परेशानियों से बचाव होगा। टीएलआर और बीमित पोस्ट, दोनों ऑप्शन अत्यधिक सुरक्षित हैं और जनता के मन में इन विकल्पों को लेकर कोई डर नहीं होना चाहिए।बीते 19 मई 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये मूल्य के कुल नोट में से 97 प्रतिशत से अधिक नोट अब वापस आ चुके हैं।दरअसल रिजर्व बैंक के 19 क्षेत्रिय कार्यालय में इन नोटों को डेडलाइन खत्म होने के बाद भी जमा कराया जा सकेगा। यहां के लिए वींडो अभी भी ओपन है। इसके अलावा आप डाकघर के जरिए भी अपने बचे हुए 2000 रुपए के नोट RBI कार्यालय भेज सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
