Monday - 22 December 2025 - 2:57 PM

यूपी विधानसभा में योगी के बयान से सियासी तूफान, अखिलेश यादव ने दिया मुहतोड़ जवाब

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान ने दिल्ली से लखनऊ तक सियासी हलचल तेज कर दी। कोडीन कफ सिरप मामले पर बोलते हुए सीएम योगी की टिप्पणी के महज 10 मिनट बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पलटवार किया।

 क्या बोले सीएम योगी?

कफ सिरप मामले पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,“देश में दो नमूने हैं। एक दिल्ली में बैठते हैं और दूसरे लखनऊ में। देश में जब कोई चर्चा होती है तो वह देश छोड़कर भाग जाते हैं।

मुझे लगता है यही आपके ‘बबुआ’ के साथ भी हो रहा होगा। वह भी इंग्लैंड सैर-सपाटे पर चले जाएंगे, आप लोग यहां चिल्लाते रहेंगे।”सीएम के इस बयान को विपक्ष ने सीधे राजनीतिक कटाक्ष के तौर पर लिया।

 अखिलेश यादव का 10 मिनट में जवाब

सीएम योगी के बयान के करीब 10 मिनट बाद ही कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने X पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंनेलिखा,“आत्म-स्वीकृति! किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहाँ तक पहुँच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लाँघें। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं।
कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा।” अखिलेश के इस बयान को बीजेपी के अंदरूनी मतभेदों पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है।

कांग्रेस का हमला: CBI जांच की मांग

इस मुद्दे पर यूपी कांग्रेस नेता और रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने भी सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री अपने सजातीय लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। अगर सरकार सच में न्याय चाहती है तो इस पूरे मामले की CBI जांच करानी चाहिए।”

उन्होंने यह भी कहा कि “मुख्यमंत्री ने बुलडोजर चलाने की बात कही है। मुख्यमंत्री जो कहते हैं, वह करते हैं। हमें बुलडोजर एक्शन का इंतजार रहेगा।”

सपा विधायक अतुल प्रधान का आरोप

सपा विधायक अतुल प्रधान ने सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,“हमारे फ्रंटल संगठन के किसी व्यक्ति की तस्वीर मिल जाए तो उसे सपा से जोड़ दिया जाता है।

लेकिन विभव राणा, जिसके खिलाफ 200 करोड़ की कार्रवाई हो रही है, उसकी तस्वीर डिप्टी सीएम के साथ है—उस पर कब एक्शन होगा?” उन्होंने भी सरकार से बुलडोजर एक्शन की मांग की।

ये भी पढ़ें-रूस को बड़ा झटका: मॉस्को में पुतिन की सेना के शीर्ष जनरल की कार बम धमाके में मौत

 सियासत और गरमाने के संकेत

कोडीन कफ सिरप मामला अब केवल कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि यूपी की राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गया है।
सीएम योगी के बयान, अखिलेश के पलटवार और कांग्रेस-सपा के आरोपों के बाद साफ है कि आने वाले दिनों में विधानसभा सत्र और ज्यादा हंगामेदार हो सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com