Wednesday - 10 January 2024 - 1:13 AM

खिलाड़ियों को योगी का तोहफा, खेल कोटे से मिलेगी नौकरी

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. खेलों के महाकुंभ “ओलंपिक” की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को बड़ा उपहार दिया है। उत्तर प्रदेश के सभी शासकीय विभागों में अब खिलाड़ियों के लिए पद आरक्षित होंगे। इन पदों पर योग्यतानुसार खिलाड़ियों की नियुक्ति होगी।

शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सभी जरूरी प्रयास कर रही है। खेल कोटे के तहत विभिन्न विभागों में पद निर्धारित हैं, लेकिन पिछली सरकारों की खेल और युवाओं के प्रति उपेक्षात्मक नीतियों के कारण इन पदों पर योग्य खिलाड़ियों की नियुक्ति नहीं की गई। इससे प्रदेश के खिलाड़ी/एथलीटों में निराशा है। अब जबकि खेल को लेकर प्रदेश में एक सकारात्मक माहौल बना है।

मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना कराई जा रही है, तो गांव-गांव ओपन जिम और खेल मैदान बनाये जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि सभी विभागों में खेल कोटे के तहत नियुक्तियां की जाएं। पुलिस विभाग का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस दुनिया की विशालतम सिविल पुलिस बल में से एक है। इसमें खेल कोटा के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों की सेवाएं लिया जाना उपयोगी होगा। पुलिस विभाग में खेल-कोटा सृजित कर योग्य खिलाड़ियों/एथलीटों को यथोचित पदों पर नियुक्ति होनी चाहिए। इसी प्रकार, प्रदेश के अन्य सभी विभागों में खेल-कोटा के तहत रिक्त पदों पर यथाशीघ्र नियुक्तियां की जाएं। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में नवीन नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम के इस फैसले से खिलाड़ी वर्ग को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

ओलंपिक प्रतिभागियों को दीं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी ने टोक्यो ओलम्पिक में प्रतिभाग कर रहे यूपी निवासी सभी 10 खिलाड़ियों/एथलीटों को स्पर्द्धा के लिए शुभकामनाएं दी हैं। बीते दिनों योगी ने सभी 10 खिलाड़ियों से संवाद भी किया था। प्रियंका गोस्वामी (एथेलेटिक्स), अन्नू रानी (एथेलेटिक्स), सीमा पुनिया (एथेलेटिक्स), वंदना कटारिया (हॉकी), सौरभ चौधरी (शूटिंग), मेराज़ अहमद खान (शूटिंग), अरविंद सिंह (रोइंग), सतीश कुमार (बॉक्सिंग) ललित कुमार उपाध्याय (हॉकी) और शिवपाल सिंह (एथेलेटिक्स) से वार्तालाप करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए खिलाड़ियों और एथलीटों से सुझाव देने का आह्वान किया था। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि उत्तर प्रदेश में एशियन खेल, राष्ट्रमंडल खेल और ओलंपिक जैसी प्रतिस्पर्धाओं की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को जो भी सुविधाएं चाहिए, वह दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें : अब बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

यह भी पढ़ें : इन विद्यालयों में पीपल-बरगद के पेड़ नहीं, अब खिलते हैं अक्षर के फूल

यह भी पढ़ें : तीसरी लहर से बच्चो को बचाने के लिए माँ-बाप करें यह काम

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com