जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के प्रचार अभियान में अब सियासी हमले तेज हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को सीवान जिले के रघुनाथपुर (Raghunathpur) में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।

अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए RJD प्रत्याशी ओसामा शहाबुद्दीन पर निशाना साधा और कहा —“मुझे आश्चर्य हुआ जब रघुनाथपुर आया। आरजेडी ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए न सिर्फ इस क्षेत्र में, बल्कि पूरे देश और दुनिया में कुख्यात रहा है।”
“बिहार को विकास चाहिए, अपराध नहीं” — योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने जनता से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि बिहार को अब “अपराध की राजनीति नहीं, विकास की राजनीति” चाहिए।
उन्होंने कहा,“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। बिहार को भी उसी दिशा में आगे बढ़ना है। अपराध, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति अब खत्म होनी चाहिए।”
RJD पर जमकर बरसे योगी
सीएम योगी ने अपने भाषण में राजद (RJD) और लालू परिवार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी “जंगलराज” के प्रतीक रहे हैं, वे अब नए चेहरों के सहारे बिहार की सत्ता में लौटना चाहते हैं।“बिहार की जनता समझदार है। उसे याद है कि जब RJD की सरकार थी, तब सीवान का नाम किस तरह खौफ के लिए जाना जाता था,” उन्होंने कहा।
ओसामा शहाबुद्दीन पर अप्रत्यक्ष वार
हालांकि योगी आदित्यनाथ ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को स्पष्ट रूप से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाबुद्दीन की ओर इशारा माना जा रहा है।आरजेडी ने इस बार रघुनाथपुर विधानसभा सीट से ओसामा को उम्मीदवार बनाया है।
ये भी पढ़ें-लखनऊ: BSP मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की आज बैठक, मायावती होंगी शामिल
सीवान में सियासी मुकाबला दिलचस्प
रघुनाथपुर सीट पर इस बार मुकाबला RJD के ओसामा शहाबुद्दीन और NDA समर्थित उम्मीदवार के बीच है। सीवान, जो कभी शहाबुद्दीन का गढ़ माना जाता था, इस बार एनडीए और राजद दोनों के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
