जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड की वजह से योगी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के कुनबे में भी इसको लेकर एक राय नजर नहीं आ रही है। आलम तो यह है कि योगी सरकार को अपने पार्टी के लोग भी घेर रहे हैं। कल बीजेपी के विधायक ने योगी सरकार के खिलाफ बगावत करते हुए हाथरस की घटना पर राज्यपाल को पत्र लिखा था।
अब शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के बयान ने भी योगी सरकार के लिए नई परेशानी पैदा जरूर कर दी है। निरंजन ज्योति ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पीडि़ता के शव को परिजन को न देने पर आपत्ति जताई है।
उन्होंने कहा कि वह इसे अच्छा नहीं मानती हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि युवती के शव को परिजन को न सौंपे जाने को मैं अच्छा नहीं मानतीं। शव परिजन को दिया जाना चाहिए था। इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : गाँधी ऐसे फैशन है, जो आउटडेट ही नहीं हो रहे
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव: इन चुनौतियों से कैसे पार पाएंगे नीतीश कुमार
यह भी पढ़ें : ग्राउंड में गैरमौजूद, मगर बिहार चुनाव के केंद्र में हैं लालू
गौरतलब है कि दो दिनों से चल रहे हाईवोल्टेज बवाल के बाद शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले लोगों को ऐसा दंड दिया जाएगा कि उनका समूल नाश हो जाएगा।

गौरतलब हो कि हाथरस की घटना पर यूपी की सियासत में घमासान देखने को मिल रहा है। सपा से लेकर बसपा ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल डाला है जबकि कांग्रेस इस मामले में सड़क पर उतर आई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
