जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी है। सभी शिक्षामित्रों के लिए राज्य सरकार ने फंड जारी कर दिया है। योगी सरकार ने शिक्षामित्रों के लिए 280 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की है।
अलग-अलग जिलों को इनकी संख्या के आधार पर पैसे का आवंटन किया जा चुका है। शिक्षा मित्रों के खाते में पैसे भेजे जायेंगे। सभी डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के बैंक खाते में 20-20 हजार रूपये की धनराशि भेजी जायेगी।
बता दें कि शिक्षामित्रों के लिए सरकार ने जो 280 करोड़ रूपये जारी किये हैं, वो इनके बकाया वेतन के हैं। शिक्षामित्रों को नवम्बर और दिसम्बर महीने का मानदेय नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार से क्यों मिले ओवैसी के सभी पांच विधायक
नये साल की शुरुआत शिक्षामित्रों के लिए सूखी-सूखी ही रही थी लेकिन, देर से ही सही, सरकार ने अब इनके खाते में 20-20 हजार रूपये भेज दिये हैं। स्कूली शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनन्द से शिक्षामित्रों के संगठनों ने मुलाकात कर जल्द पैसे जारी करने की रिक्वेस्ट की थी। अब पैसे के भुगतान पर शिक्षामित्रों के संगठन के नेता अनिल यादव ने विजय किरण आनन्द का धन्यवाद किया है।
ये भी पढ़ें: अभी जेल में ही रहेंगे लालू यादव
बता दें कि प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में डेढ़ लाख शिक्षामित्र पढ़ाते हैं। इन्हें राज्य सरकार हर महीने दस हजार रूपये मानदेय देती है। इसमें राज्य और केन्द्र दोनों ही सरकारों की हिस्सेदारी होती है। कई बार समय पर बजट न मिल पाने के कारण इनका मानदेय लटक जाता है। इस बार भी ऐसा ही होने के कारण दो महीने तक इन्हें मानदेय नहीं मिला था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
