Tuesday - 9 January 2024 - 6:00 PM

इन पांच धर्म स्‍थलों का कायाकल्‍प करने जा रही है योगी सरकार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के पांच बड़े धामिर्क स्‍थलों का कायाकल्‍प करने जा रही है। नैमिषारण्य, चित्रकूट, विध्यांचल, शाकुंभरी देवी और शुक्रतीर्थ जैसे धार्मिक स्‍थलों पर सरकार श्रद्धालुओं, पर्यटकों को आधुनिक सुविधाओं के बीच आध्‍यात्‍म का नया एहसास कराएगी।

सभी तीर्थ स्‍थलों को नई सुविधाओं से जोड़ने के साथ ही मरम्‍मत और निर्माण कार्य कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। योजना के लिए राज्‍य सरकार ने बजट जारी किया है। तीर्थ स्‍थलों में सड़क, पार्किंग, स्‍वच्‍छता और सुरक्षा के साथ मंदिर परिसर को भी भव्‍य और नया रूप देने की योजना है।

ये भी पढ़े: स्ट्राबेरी- गुड़ के बाद सिद्धार्थनगर में कल होगा काला नमक चावल महोत्सव

ये भी पढ़े: रामपुर से चली साइकिल से बदलेगा राजनीति का मौसम: अखिलेश

आधिकारिक सूत्रों की माने तो प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने में जुटी राज्‍य सरकार की योजना इन तीर्थ स्‍थलों के कायाकल्‍प के जरिये प्रदेश में पर्यटकों को आकार्षित करने की है।

सहारनपुर में शाकुंभरी देवी मंदिर और मुजफ्फर नगर में शुक्र तीर्थ का कायाकल्‍प कर सरकार पश्चिम यूपी में धार्मिक पर्यटकों की संख्‍या बढ़ाने पर काम कर रही है।

ये भी पढ़े:एनईआर के सीनियर डीसीएम ने महिला हैंडबॉल खिलाड़ियों से की मुलाकात

ये भी पढ़े: कमिश्नर जांच में दोषी मिला यूपी का ये कृषि विश्वविद्यालय

वहीं भगवान श्री राम की तपोस्‍थली और रामायण के रचयिता महर्षि वाल्‍मीकि की भूमि चित्रकूट , अवध में नैमिषारण्य और विंध्‍य क्षेत्र में विंध्‍यांचल शक्ति पीठ के विकास का खाका सरकार ने तैयार किया है।

उन्होंने बताया कि दुनिया भर के हिन्‍दू श्रद्धालुओं के आस्‍था के केंद्र इन धामिर्क स्‍थलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का सीधा लाभ पर्यटकों की संख्‍या में मिलना तय माना जा रहा है। 2019 में देशी पर्यटकों के मामले में देश में पहले स्‍थान पर रहे उत्‍तर प्रदेश को योगी सरकार धार्मिक पर्यटन के जरिये नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है।

अयोध्‍या, मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज, श्रावस्‍ती, कुशीनगर और सारनाथ जैसे तीर्थ स्‍थलों के विकास पर पहले सरकार बड़ी योजना के साथ काम कर रही है। गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर रामायण विश्‍वमहाकोश भी तैयार किया जा रहा है।

दुनिया भर के 205 देशों से रामायण से जुड़ी विरासत को संजो कर राज्‍य सरकार विश्‍वमहाकोश की योजना को साकार करने में जुटी है। योगी सरकार की इस योजना को भारतीय संस्‍कृति और आध्‍यात्मिक वैभव से जोड़ कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़े:महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका

ये भी पढ़े: पंचायत चुनाव: AAP ने 400 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर बजाया बिगुल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com