जुबिली न्यूज डेस्क
भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी के शादी के मामले में अब सरकार भी उलझ रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों से इस शादी के विवाद पर एक रिपोर्ट देने को कहा है ।

सीएम ने यह कदम तब उठाया जब खबर आने लगी कि पूरा प्रकरण विधायक की छवि ख़राब करने से जुड़ा है। राजेश मिश्रा बरेली के बिथरी चैनपुर से विधायक है ।
गौरतलब है की इस प्रकरण में एक अन्य भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल की किसी विकास तिवारी के साथ व्हाट्सएप चैट भी सामने आयी है जिसमे विकास तिवारी ने कथित तौर पर लाल से कहा कि उन्होंने मिश्रा की छवि को धूमिल करने के लिए इस प्रकरण को प्रोत्साहित किया। श्याम बिहारी लाल इससे इंकार कर रहे हैं और उन्होंने विकास तिवारी के खिलाफ “फर्जी और अश्लील चैट” बनाने के लिए प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
उधर सोमवार को इलाहबाद हाई कोर्ट ने साक्षी और अजितेश की शादी को वैध करार दिया लेकिन कोर्ट से निकलते हुए साक्षी और अजितेश पर हमला होने की खबरे भी आने लगी।
दंपति के वकील का कहना है कि साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार पर कुछ व्यक्तियों ने हमला किया, उन्होंने कोर्ट रूम में काले कोट पहने थे, जिसके बाद जज ने दंपति को कोर्ट रूम के अंदर बैठने के लिए कहा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
