जुबिली न्यूज डेस्क
दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में विवादित बयान दिया। सीएम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि गठबंधन में “तीन बंदर” शामिल हैं – पप्पू, टप्पू और अप्पू।

योगी ने कहा, “पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।”इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश दौरे के दौरान देश के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने राजद सरकार के पुराने कार्यकाल के दौरान हुई हिंसा का भी जिक्र करते हुए कहा कि अब बिहार में कोई अराजकता या दंगा नहीं है और मिथिला क्षेत्र में सब “चंगा” है।
ये भी पढ़ें-झारखंड में मुस्लिम युवाओं का प्रतिवाद मार्च: सरकार से मांगे चार बिंदुओं पर कार्रवाई
विश्लेषकों के अनुसार, यह बयान चुनावी प्रचार में विपक्ष के लिए नया राजनीतिक हमला साबित हो सकता है। सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर बहस तेज हो गई है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण 6 नवंबर को होने वाला है और राज्य में चुनाव प्रचार का पारा तेज़ हो चुका है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
