Sunday - 14 January 2024 - 1:37 AM

‘कोविड केयर फंड’ बनाने वाला पहला राज्‍य बना यूपी

न्‍यूज डेस्‍क

देश भर में लागू लॉकडाउन का आज 10वां दिन है। इसके बाद भी रोज कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस से सं‍क्रमित लोगों की संख्‍या बढ़ कर 174 हो गई है। हालांकि इनमें से 42 दिल्‍ली के निजामुद्दीन जमात में शामिल लोग हैं।

बढ़ते मरीजों की संख्‍या को देखते हुए सीएम योगी एक्‍शन में हैं और युद्ध स्‍तर पर काम कर रहे हैं। कोरोना महामारी से न‍िपटने को उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अलग से ‘कोविड केयर फंड’ बनाने की घोषणा की है। मुख्‍यमंत्री ने कोविड केयर फंड बनाने की जानकारी खुद दी।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कल रात्रि में ही ‘कोविड केयर कोष’ के लिए सारी नियमावली तैयार हुई है और आज इसको उत्‍तर प्रदेश सरकार कैबिनेट में मंजूरी देने जा रही है। इस फंड में बेसिक शिक्षा विभाग ने ₹76,14,55,537 की इतनी बड़ी राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की है।

बता दें कि य‍ह कोष अलग से तैयार किया गया है। इससे पहले मुख्‍यमंत्री ने CM Distress Relief Fund की घोषणा की थी जिसमें देश एवं प्रदेश के लोग सीधे मदद भेज सकते हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में सभी का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना और इस लड़ाई को आगे बढ़ाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस जंग में प्रदेश में गठित 11 टीमें बहुत बेहतर तरीके से कार्रवाई को आगे बढ़ा रही हैं। मुख्‍यमंत्री का कहना है कि हमारा प्रयास है कि हर गरीब के चेहरे पर खुशी ले आएं।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई 1-2 दिन या 1 माह की नहीं है। यह लंबी लड़ाई होगी और यह एक अवसर है कि इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में हम अपने स्वास्थ्य विभाग की मजबूती की कार्रवाई को भी तेजी से आगे बढ़ा सकें। ‘क्वारंटाइन वाॅर्ड’, आइसोलेशन वॉर्ड, वेंटिलेटर्स, N-95 मास्क, पीपीई के निर्माण की कार्रवाई के लिए भी हम एक कार्ययोजना को आगे बढ़ा सकें, इस दृष्टि से कल ही हमने एक ‘कोविड केयर कोष’ का निर्णय किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com