सना (यमन)। यमन की राजधानी सना में हुए इजरायली हवाई हमले में हूती नियंत्रित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत हो गई है।
विद्रोही सशस्त्र समूह हूती ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। बयान में कहा गया कि गुरुवार को हुए इस हमले में अल-रहावी के साथ कई मंत्री भी मारे गए।
यह हमला उस समय हुआ जब हूती सरकार के अधिकारी पिछले एक वर्ष के कामकाज की समीक्षा के लिए आयोजित वर्कशॉप में शामिल थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के दौरान हूती रक्षा मंत्री मोहम्मद अल-अती और सैन्य प्रमुख मोहम्मद अब्द अल-करीम अल-घमारी भी मौजूद थे। हालांकि उनकी मौत की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि 28 अगस्त को ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने यमन से इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे। इसके जवाब में इजरायली वायुसेना ने सना में विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों और राष्ट्रपति भवन को निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हवाई हमले में कम से कम 10 हूती कमांडर और लड़ाके मारे गए, जबकि 90 से ज्यादा घायल हुए हैं।