
लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव के चलते राजनितिक पार्टी की ख़बरों के बीच एक पीली साड़ी वाली महिला की ईसवीं मशीन के जाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। अब हर कोई जानने चाहता था कि आखिर ये लेडी अफसर कौन है।
पोल अधिकारी का नाम रीना द्विवेदी जोकि पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत है । अचानक से लाइमलाइट में आने से रीना खुद भी हैरान हैं ।
लखनऊ की रहने वाली रीना द्विवेदी मोहनलाल गंज के नगराम में मतदान करवाने पहुंची थीं, तभी उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गईं।
लाइमलाइट में आने के बाद कई मीडिया हाउस रीना का इंटरव्यू लेने पहुचें। जहाँ रीना द्विवेदी ने बिग बॉस में जाने को लेकर कि ‘लोग मुझसे आकर कह रहे हैं कि आप अगली बिग बॉस कंटेस्टेंट हैं । मुझे लगा कि वे लोग मजाक कर रहे हैं । अभी मेरे पास ऐसा कोई ऑफर नहीं आया है । अगर आता है तो जरूर देखूंगी ।’
रीना की तस्वीरें वायरल हुईं तो उन्होंने कहा, ‘परिवार में सब बहुत खुश हैं । मीडिया वाले सब आकर इंटरव्यू ले रहे हैं । अब ये सब अच्छा लग रहा है । मैं एंज्वॉय कर रही हूं ।’ रीना को फिल्मों के भी ऑफर मिल चुके हैं लेकिन उन्होंने बेटे के लिए ऑफर ठुकरा दिए ।
बता दें कि, रीना ने बताया था कि उन्हें भोजपुरी फिल्मों के ऑफर भी मिल चुके हैं लेकिन बेटे की वजह से उन्होंने मना कर दिया। अब ऐसा ऑफर मिलेगा तो सोचेंगी। बता दें कि रीना के पति का साल 2013 में निधन हो गया था । साल 2004 में उनकी शादी पीडब्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी।
चुनाव के बाद क्या भारत ईरान से तेल खरीदना बंद कर देगा
साल 2013 में पति संजय की मौत हो गई। रीना को पति की जगह नौकरी मिली। उनका 13 साल का बेटा भी है। रीना ने बताया कि बचपन से ही उन्हें फिट रहने का शौक है। यहां तक कि ड्रेस का चयन भी वह ये सोचकर करती हैं, ताकि सुंदर दिखें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
