जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश जारी रहने की उम्मीद है. दिल्ली और बेंगलुरु के लिए आने वाले दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार, कर्नाटक में 4 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है और बेंगलुरु सहित आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

36 साल में इस बार मई का महीना सबसे ठंडा
मौसम एजेंसी ने यह भी कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में दिल्ली सहित भारत के उत्तरी मैदानी इलाकों में तूफान और बारिश आने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में बीते 36 साल में इस बार मई का महीना सबसे ठंडा रहा. आईएमडी ने बुधवार को बताया मई में सबसे ज्यादा बारिश होने के चलते औसत अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-हमारी शिक्षा व्यवस्था-एक रोचक एवं गंभीर संस्मरण
दिल्ली में केवल दो दिन चला लू
दिल्ली में मई में केवल 9 दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया और सिर्फ दो दिन शहर के कुछ हिस्सों में लू चली थी. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, 2008 में 165 मिमी, 2021 में 144.8 मिमी और 2002 में 129.3 मिमी के बाद यह इस महीने की चौथी सबसे बड़ी बारिश है. आईएमडी ने यह भी बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई बारिश के बाद इस मानसून पूर्व अवधि में कुल 184.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-पहलवानों को लेकर राज ठाकरे ने PM को लिखी चिट्ठी में क्या लिखा?
बेंगलुरु में येलो अलर्ट
आईएमडी ने 4 जून तक बेंगलुरु में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और बेंगलुरु सहित आठ जिलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु शहरी, चिक्कमगलुरु, हासन, कोडागु और शिवमोग्गा जिले ऐसे जिले हैं, जहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. एजेंसी ने उडुपी, बेलगावी, धारवाड़, गडग, हावेरी, कलबुर्गी, रायचूर, चामराजनगर, चिक्काबल्लापुर, तुमकुरु और विजयनगर जिलों में औसत बारिश की भी भविष्यवाणी की है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
