- द्वितीय डा.केएल गर्ग स्कालरशिप टेनिस टूर्नामेंट
लखनऊ। यश वर्मा, अनुरुद्ध कुमार, राहुल प्रजापति व अनुज ने द्वितीय डा.केएल गर्ग स्कालरशिप टेनिस टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाते हुए पुरुष एकल सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। पुरुष युगल में अनुरुद्ध व अनुज, रोहिन व वंश, कमलेश व आरव एवं मेहर व शैलेंद्र ने अंतिम चार में जगह बनाई।
एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय दीक्षित (आईआरएस, सदस्य, जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण, लखनऊ) ने किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत एसडीएस से पवन सागर ने किया। इस अवसर पर एसडीएस से सौरभ चतुर्वेदी व दीपक पाठक भी मौजूद रहे।

पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में यश वर्मा ने शानदार खेल के दम पर शिवम धीमान को 7-0 से हराया। अनुरुद्ध कुमार ने अथर्व गोयल को 7-0 से हराते हुए आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अन्य क्वार्टर फाइनल में राहुल प्रजापति ने आरव शुक्ला को 7-2 से एवं अनुज ने कृष्णा को 7-4 से हराया।
पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पहले मैच में अनुरुद्ध व अनुज को बाई मिला। वहीं रोहिन व वंश ने राज शिवम व शांतनु को 7-3 से, कमलेश व आरव की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए राहुल व अनय को 7-1 से और मेहर और शैलेन्द्र ने सुमित व यश को संघर्ष के बाद 7-5 (7-6) से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
बालक अंडर-18 एकल के क्वार्टर फाइनल में अनुरुद्ध ने आरव शुक्ला को 7-4 से, अनुज ने कृष्णा को 7-2 से और रोहिन ने मनन को 7-0 से हराया जबकि अथर्व को वाकओवर मिला।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
