लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा को विश्व कप रोइंग चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय रोइंग टीम का मैनेजर बनाया गया हैं।
उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा (आईपीएस, डीजी पुलिस) ने बताया कि बेलग्रेड (सर्बिया) में होने वाली विश्व कप रोइंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम 23 मई को हैदराबाद सें बेलग्रेड के लिए रवाना होगी।
उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा का भारतीय टीम का मैनेजर बनाया जाना उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है। सुधीर शर्मा इससे पहले भारतीय डाइविंग टीम के कोच के रुप में ढाका, कोलंबो व हांगकांग में भाग ले चुके है।

सुधीर शर्मा के भारतीय राइंग टीम का मैनेजर बनाए जाने पर उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डा.दिनेश शर्मा (पूर्व उप मुख्यमंत्री), संरक्षक डा.आरपी सिंह (आईपीएस, डीजी पुलिस) व श्रीमती रेनुका मिश्रा (आईपीएस, डीजी पुलिस), उपाध्यक्ष वीके सिंह (आईपीएस, एडीजी पुलिस), उपाध्यक्ष एन.पद्मजा (आईपीएस, आईजी) एवं भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बधाई दी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
