न्यूज डेस्क
भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर भारत ने अपना पहला खिताब जीता था। इस ऐतिहासिक जीत की कहानी अगले साल सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी। इस बीच रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन जारी हो गया है।

रणवीर सिंह के बर्थडे के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। इस पोस्टर में रणवीर बिल्कुल कपिल देव की तरह नजर आ रहे हैं। उनके हाथ नें बॉल भी नजर आ रही है।
खास बात ये है कि इस फिल्म में जहां रणवीर कपिल के किरदार में हैं, वहीं उनकी रियल लाइफ पत्नी दीपिका कपिल की पत्नी के किरदार में नजर आएंगीं।

ये फिल्म कपिल देव की कप्तानी में 1983 के वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है। कपिल के किरदार में ढलने के लिए रणवीर सिंह 10 दिन तक दिल्ली में कपिल देव के घर में ही रहे। यही नहीं, दिल्ली जाने से पहले रणवीर सिंह ने कपिल देव से धर्मशाला में उनसे क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली थी।

फिल्म की शूटिंग लंदन में ड्यूलविच कॉलेज, एडिनबर्ग क्रिकेट क्लब, केंट में रॉयल टुनब्रिज वेल्स में नेविल ग्राउंड, ओवल क्रिकेट मैदान पर भी होगी। फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान कर रहें और इसे फैंटम फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी। ये फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
