लखनऊ। प्रथम अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग 22 नंवबर को आयोजित की जायेगी। दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट, एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया व केंद्रीय खेल व युवा मामला मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से लीग के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर आयोजित किये जायेंगे।
लखनऊ एथलेटिक्स संघ के सचिव बी आर वरुण के अनुसार इस लीग के माध्यम से शहर में प्रतिभाशाली धावकों की पहचान की जायेगी। लीग में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग की बालिका खिलाड़ियों के बीच विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
इस लीग की शुरुआत होने से शहर भर के खिलाड़ियों को एक नया मंच मिलेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को इच्छुक खिलाड़ी लखनऊ एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण से मो. नं. 9415027942 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में किसी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं है। सभी खिलाड़ियों को नि:शुल्क इंट्री मिलेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
