जुबिली स्पेशल डेस्क
नयी दिल्ली। श्रेयंका पाटिल, सोफी मोलिन्यू और सोभना आशा की शानदार गेंदबाजी के बाद एलिस पेरी नाबाद 35 रन और सोफी डिवाइन 32 रनों की पारी के बदौलत रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला ने रविवार को खेले गये विमेंस प्रीमियर लीग के खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स महिला को आठ विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 113 रन का स्कोर ही बना सकी। जवाब में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु टीम की शुरुआत अच्छी रही और उसके सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। सोफी डिवाइन काफी अच्छा खेल रही थी लेकिन 32 रन के स्कोर पर उनको शिखा पांडे ने पगबाधा कर आउट किया।

उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली जबकि कप्तान स्मृति मंधाना 31 रन बनाकर आउट हुई। एलिस पेरी ने 37 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 35 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए अपनी टीमा को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। बेंगलुरु ने 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला अपने नाम करते हुए आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
ऋ चा घोष 17 रन पर नाबाद रही। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे और मिन्नू मनी ने एक-एक चटकाये। इससे पहले अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनके बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया।
हालांकि बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की कप्तान मेग लानिंग और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोडक़र अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। शेफाली ने 27 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेलते हुए दिल्ली के सर्वाधिक रन बनाये लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने कोई खास कमाल नहीं कर सकी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
