दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऑड-ईवन को लेकर एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने बताया कि इस बार 4 नवंबर से 15 नवंबर तक लागू होने वाले ऑड-ईवन में सीएनजी वाहनों को छूट नहीं मिलेगी।

हालांकि महिला चालकों को मिलने वाली छूट जारी रहेगी। इसका मतलब ये है कि पूर्व में लागू हुए ऑड-ईवन की तरह इस बार सीएनजी वाहनों को छूट नहीं मिलेगी
यह योजना सुबह 8 बजे से शुरू हो कर रात 8 बजे तक चलेगी। दिल्ली सीएम ने बताया कि जिस गाड़ी को महिला ड्राइव कर रही होगी या उसमें महिला बैठी होगी उसे छूट होगी। इसके अलावा गाड़ी में अगर 12 साल तक का बच्चा है उसे भी इस योजना के तहत छूट दी जाएगी।
वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए सराकर ने यह कदम उठाया है। इससे पहले लागू हुए ऑड-ईवन स्कीम में सीएनजी गाड़ियों पर छूट थी लेकिन इस बार इसे खत्म कर दिया गया है। टू-व्हीलर पर यह स्कीम लागू होगी या नहीं इसपर अभी फैसला नहीं हुआ है। फिलहाल सीएम केजरीवाल ने फाइन से जुड़ा भी कोई ऐलान नहीं किया है।
दरअसल, सरकार टू व्हीलर पर भी इस योजना को लागू करना चाहती है। लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। दिल्ली सीएम ने इस मामले को लेकर सुझाव मांगे थे। समिति ने अपने सुझाव में कहा है कि बाइक को इस योजना में पूरी तरह से शामिल करना संभव नहीं है। पिक ऑवर में छूट देनी पड़ेगी। अब सरकार क्या कदम उठाती है, यह देखने वाली बात है। हालांकि पिछली बार जब यह स्कीम लागू हुई थी तो बाइक को छूट थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
