स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बेहद खतरनाक घटना देखने को तब मिली जब एक महिला फोन पर बात करते समय सांपों के जोड़े पर जा बैठी।
पूरी घटना गोरखपुर जिले के रियांव की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक मीरा नाम की महिला फोन पर किसी से बात कर रही थी और इसी दौरान बात करते समय वह अपने बेडरूम में चली और बेड पर जा बैठी। महिला जब बेड पर बैठी तब वहीं सांप के जोड़े भी बेड पर लेटे थे।

महिला को जब तक पता चलता तब तक सांपों के जोड़ों ने उसे डस लिया। इसके बाद आनन-फानन में महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने उसे मऊ जिले के लिए रेफर कर दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो गई और वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बेड पर लेटा सांप भी अभी तक मौजूद था तब गुस्सायें लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
