जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार के कई इलाकों में अंधविश्वास की जड़ें आज भी बड़े गहरे तक जमी हुई हैं. राज्य के गोपालगंज में रहने वाली एक महिला को डायन और काला जादू करने का आरोप लगाते हुए उसी के पड़ोसी ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. इस घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में लगी है.
बताया जाता है कि दो साल पहले गोपालगंज के छितौनी गाँव में संजय साह का बेटा घर से गायब हो गया था. इस बच्चे को गायब करने का आरोप उसने अपने पड़ोसी राजू साह की 35 वर्षीया पत्नी सीमा पर लगाया था. उसके साथ डायन कहते हुए मारपीट भी की गई थी. इस मामले की पुलिस अभी भी जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार होली खेलकर लौटा पड़ोसी सीधा महिला के घर पहुंचा और उसे डायन बताते हुए उस पर गोली चला दी. महिला को गोली मारकर वह मौके से फरार हो गया. गोली चलने की आवाज़ सुनकर जमा हुए पड़ोसी आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर गए.
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. पुलिस की एक टीम महिला के साथ गोरखपुर गई है जबकि दूसरी टीम गोली चलाने वाले पड़ोसी की तलाश में छापेमारी में जुटी है.
यह भी पढ़ें : रालोद के यूपी अध्यक्ष ने की आरोपों की बरसात फिर दे दिया इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें : एनडीए के साथ जाने की बात पर क्या बोले ओमप्रकाश राजभर
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार में उड़ा होली का गुलाल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					