जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के छतरपुर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल हिंदू एकता मंच के कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक नकाबपोश महिला स्टेज पर चढ़ गई और माइक पकड़कर अपने मुद्दे बताने लगी.

महिली शख्स को चप्पल से मारा
बता दे कि महिला ने कहा कि हिन्दू एकता मंच ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ के नाम पर नेतागिरी कर रहा है. मैं इलाज के लिए भटक रही हूं और मदद नहीं मिल रही. जब स्टेज पर मौजूद हिंदू एकता मंच के एक कार्यकर्ता ने महिला को माइक से हटाने की कोशिश की तो उसने अपना चप्पल निकालकर उसको मारना शुरू कर दिया.
उसका बेटा उसकी बेटी को भगा ले गया
महिला का आरोप है कि स्टेज पर मौजूद जिस शख्स को उसने चप्पल से मारा, उसका बेटा उसकी बेटी को भगाकर ले गया और शादी कर ली. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-शादियों के बदले ट्रेंड, इनके हां के बाद लग रही रिश्तों पर मुहर
आज जब महिला को पता चला कि बेटे का बाप हिंदू एकता मंच के ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ में आ रहा है, तो वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और अचानक स्टेज पर चढ़कर शख्स को चप्पल से मारने लगी.
ये भी पढ़ें-Covid-19 का अगला वैरिएंट Omicron से भी ज्यादा हो सकता है खतरनाक, जानें
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
