जुबिली स्पेशल डेस्क
कई मौकों पर देखा गया है कि शादी किसी और से हुई और प्यार किसी और से। इस चक्कर में शादीशुदा जिंदगी भी खतरे में पड़ जाती है।
कई बार देख गया है कि अवैध सम्बन्ध में पड़कर पत्नी-पति एक दूसरे को धोखा दे देते है लेकिन बाद में उनका यह धोखा उनके लिए जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बन जाती है।
ऐसे ही एक मामला सामने आया है। एक महिला ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक बड़ा राज खोला है अपना दर्द बयां किया है।
दरअसल इस महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर अपनी बात रखी है। महिला ने बताया कि पति हैरी से मेरा प्यार कम हो गया था।

मुझे लग रहा था कि मेरा प्रेमी मुझसे सच्चा प्यार करता था। मैं उसके साथ एक नया जीवन शुरू करने के सपने देखने लगी थी। लेकिन मेरा दिल तब टूट गया जब मुझे पता चला कि वो किसी और महिला के लिए मुझे धोखा दे रहा है।
महिला ने लिखा, कि अपनी जिंदगी बर्बाद करने की जिम्मेदार मैं खुद ही हूं। इन सबमें सबसे खराब बात ये हुई कि मेरे अफेयर का पता मेरे पति को चल गया। वो पूरी तरह से टूट गया लेकिन उसने मुझे माफ कर दिया।
हमने एक-दूसरे को समझाया और अपनी शादी बचाने में कामयाब रहे। महिला ने इस दौरान आगे कहा कि वो दो बच्चों की मां है और उसका कहना है कि उसका पति अब उस पर तीसरे बच्चे का दबाव डाल रहा है जो वो नहीं चाहती है।
महिला ने आगे लिखा, कि हैरी अब तीसरा बच्चा चाहता है और मुझे इसकी वजह पता है। ये सिर्फ इसलिए है क्योंकि वो इस बात को लेकर आश्वस्त होना चाहता है कि मैं उसके साथ हमेशा रहूंगी।
मैंने उसे कई बार इस बात का भरोसा दिलाया है कि मैं अब कभी किसी और से अफेयर नहीं करूंगी और मैंने जो भी किया है उसका मुझे अफसोस है। कुल मिलाकर देखा जाये तो महिला की शादी किसी तरह से बच गई है लेकिन उसने अपना दर्द बयां किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
