जुबिली न्यूज डेस्क
एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। बता दे कि एक ऐसी जगह है जहां महिला अपने पति को किराये पर देती है। जिससे वो अच्छा पैसा कमा लेती है। आईए जानते है क्या है मामला…

बता दे कि पति को कथित तौर पर ‘किराए’ पर देने वाली एक महिला का कहना है कि इससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही है. दूसरे लोगों के घर के छोटे-मोटे काम करवाने के लिए महिला, पति की सेवाएं मुहैया कराती है. लॉरा कहती हैं कि उनके पति 3700 रुपए प्रति घंटे तक की कमाई कर रहे हैं.
फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
लॉरा का कहना है कि उनके पति, कुछ समय के लिए दूसरे लोगों के घर में जाकर छोटे-मोटे काम कर सकते हैं. लॉरा ने कहा कि पूरे दिन काम करने के लिए पति की फीस 23 हजार रुपए है. ब्रिटेन में रहने वाली 38 साल की लॉरा यंग, तीन बच्चों की मां हैं. अपने पति को ‘किराए’ पर देने का आइडिया उन्हें पॉडकास्ट सुनकर आया था. पति जेम्स को किराए पर भेजने के लिए लॉरा ने ऐप पर विज्ञापन दिया है. उन्होंने बताया कि उनके पति पेंटिंग, सजावट के काम, टाइलिंग से जुड़े काम वगैरह कर सकते हैं.
लॉरा ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि लोग उनकी हंसी उड़ाएंगे, लेकिन पहले ही दिन पति को क्लाइंट मिल गया. इसके बाद उन्होंने काम शुरू कर दी. लॉरा ने कहा कि उनके पति नवम्बर के मध्य तक पूरी तह बुक किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-हत्या के दोषी ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, जानिए क्या कहा…
मीडिया के मुताबिक कपल ने इस बात की उम्मीद नहीं की थी कि उनका बिजनेस इतना शानदार तरीके से चल पड़ेगा. वहीं इस कपल ने क्रिसमस के मौके पर फेस्टिवल लाइट इंस्टॉल करने की सर्विस भी शुरू की है. इसके तहत वह घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह लाइट लगाएंगे.लॉरा ने कहा, इस बात की आशा नहीं थी कि उनका काम इस तरह चल पड़ेगा. हमें काम करते हुए चार महीने हुए हैं, अब हम उस प्वाइंट पर पहुंच चुके हैं जहां इतना काम आ रहा है कि जेम्स को सप्ताह में 6 दिन काम करना पड़ रहा है.
नौकरी छोड़ी और चल पड़ी गाड़ी
जेम्स पहले वेयरहाउस में काम करते थे, लेकिन उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी. जेम्स और लॉरा के तीन बच्चे हैं. इनमें दो ऑटिज्म से ग्रस्त हैं. लॉरा ने कहा कि जेम्स चीजें बनाने में काफी माहिर हैं. उनको इस काम को करने में किसी भी तरह के दिशा निर्देश की जरूरत नहीं होती है. जेम्स कभी भी ट्रेड बैकग्राउंड से नहीं रहे, हालांकि उनके परदादा न्यूक्लियर इंजीनियर हुआ करते थे. जेम्स एक घंटे का चार्ज 3700 रुपए लेते हैं, वहीं उनके पूरे दिन की फीस 23000 रुपए है.
ये भी पढ़ें-ये तस्वीर बता रही है बन गई है बात !
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					