Wednesday - 31 December 2025 - 12:42 PM

31 पदकों के साथ यूपी वूशू का राष्ट्रीय मंच पर दबदबा

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश की वूशू टीम ने नौवीं वूशू नेशनल फेडरेशन कप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 24 से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने कुल 31 पदक (9 स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य) अपने नाम किए। इसके साथ ही सीनियर पुरुष और सीनियर महिला टीमों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में शीर्ष चार में स्थान हासिल कर प्रदेश के वूशू इतिहास में एक नई उपलब्धि जोड़ी।

प्रतियोगिता के दौरान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने सान्डा और ताओलू—दोनों स्पर्धाओं में दमदार प्रदर्शन करते हुए तकनीक, ताकत और रणनीति का उत्कृष्ट संतुलन दिखाया। खास बात यह रही कि टीम ने हर आयु वर्ग—सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर—में पदक जीतकर अपनी व्यापक तैयारी और प्रतिभा की गहराई साबित की।

सान्डा स्पर्धा में दमखम

सान्डा मुकाबलों में यूपी के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
स्वर्ण पदक जीतने वालों में सौरव (सीनियर पुरुष, 75 किग्रा से कम, गौतम बुद्ध नगर), छवि शर्मा (सीनियर महिला, 48 किग्रा से कम, गाजियाबाद), निखिल सोनी (जूनियर बालक, 48 किग्रा से कम, आगरा), मयंक रोसा (जूनियर बालक, 56 किग्रा से कम, गौतम बुद्ध नगर) और प्रियांशु (जूनियर बालक, 75 किग्रा से कम, गौतम बुद्ध नगर) शामिल रहे।

रजत पदक अनिकेत तोमर (सीनियर पुरुष, 52 किग्रा से कम, शामली), लव कुमार (सीनियर पुरुष, 75 किग्रा से कम, गौतम बुद्ध नगर), मेघा (सीनियर महिला, 52 किग्रा से कम, मेरठ), अनुष्का भाटी (सीनियर महिला, 56 किग्रा से कम, गौतम बुद्ध नगर), तनु तोमर (सीनियर महिला, 60 किग्रा से कम, मेरठ), प्रशांत (जूनियर बालक, 80 किग्रा से कम, मेरठ), रिया पंवार (जूनियर बालिका, 75 किग्रा से कम, बड़ौत), आयुष सैनी (सब-जूनियर बालक, 39 किग्रा से कम, मेरठ) और अंकिता (सब-जूनियर बालिका, 56 किग्रा से कम) ने जीते।

कांस्य पदक शौर्य (जूनियर बालक, 52 किग्रा से कम, मेरठ), प्रशांत सिंह (जूनियर बालक, 90 किग्रा से कम, बुलंदशहर), कनिका (जूनियर बालिका, 56 किग्रा से कम, मेरठ), विधि शर्मा (सब-जूनियर बालिका, 42 किग्रा से कम, गौतम बुद्ध नगर), श्रेया भाटी (सब-जूनियर बालिका, 45 किग्रा से कम, गौतम बुद्ध नगर) और राज नगर (सीनियर पुरुष, 52 किग्रा से कम) के खाते में आए।

ताओलू स्पर्धा में कलात्मक उत्कृष्टता

ताओलू स्पर्धा में भी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने तकनीकी सटीकता और प्रस्तुति से जजों को प्रभावित किया।
लखनऊ के सुनीश रावत ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर प्रतियोगिता के प्रमुख आकर्षण बने।

अन्य पदक विजेताओं में—
स्वर्ण: वंशिका राजपूत (नानक्वान ट्रेडिशनल इवेंट)
रजत: तनीशा राजपूत (बागुआजियान), विवान जैन
कांस्य: शैली चौधरी (ताईजीजियान ट्रेडिशनल – विंग टाइप), अपूर्वा राठी, निशा चौधरी (ताईजिक्वान ट्रेडिशनल – बी ग्रुप), मोहित थापा शामिल रहे।

इस ऐतिहासिक सफलता पर उत्तर प्रदेश वूशू एसोसिएशन के अध्यक्ष सुहेल अहमद और महासचिव मनीष कक्कड़ ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
टीम के कोच अमित रोसा और मैनेजर आकाश चौधरी के कुशल नेतृत्व, रणनीतिक मार्गदर्शन और अनुशासित तैयारी का परिणाम रहा कि उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें-नए साल से पहले डिलीवरी ठप! Swiggy, Zomato, Amazon-Flipkart के गिग वर्कर्स हड़ताल पर

कुल मिलाकर, यह प्रदर्शन न केवल पदकों की संख्या के लिहाज से बल्कि सीनियर टीमों की शीर्ष चार रैंकिंग के कारण भी उत्तर प्रदेश वूशू के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com