जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार सांसद वरुण गांधी बीते कुछ दिनों से कड़े तेवर लगातार दिखा रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपनी सरकार को चुनौती दे डाली है।
इसके आलावा विपक्ष की भी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने बीजेपी छोड़ी नहीं लेकिन शायद आगे उनकी राह आसान नहीं होने जा रही क्योंकि बीजेपी शायद उनको इस बार टिकट न दे। स्थानीय मीडिया के अनुसार बीजेपी जल्द ही सौ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकता है।
माना जा रहा कि बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी का टिकट नहीं देने का पूरा मन बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पीलीभीत सीट से बीजेपी इस बार वरुण गांधी के बजाये किसी और पर दांव लगाने पर विचार कर रही है। उनकी जगह पर एक मौजूदा विधायक को टिकट देने की बात सामने आई है।
अगर ऐसा होता है तो वो किसी और दल से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेठी से वरुण गांधी को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी दंगल में उतारे जा सकते हैं और सपा और कांग्रेस उनको पूरा समर्थन दे सकते हैं। रायबरेली सीट कांग्रेस का गढ़ है और वरुण गांधी को टिकट दिया जाता है तो ये एक बड़ा कदम माना जायेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
