जुबिली स्पेशल डेस्क
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अनिल परब ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उन 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करना पड़ेगा। बता दें कि पिछले साल जून में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी। इस वजह से उद्धव बालासाहेब ठाकरे की सरकार चली गई थी।
शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी और शिंदे खुद सीएम बन गए थे लेकिन अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उन 16 विधायकों को अयोग्य घोषित होने की तलवार लटक रही है। उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस पर कोई फैसला ले सकता है।

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
नार्वेकर ने पहले ही अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जुलाई 2022 में व्हिप नियुक्त करने का अधिकार किस पार्टी के पास है, इसको लेकर स्पीकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे से मिल सकते हैं।
इस दौरान विस्तार से दोनों नेताओं से बातचीत कर सकते हैं।े शिंदे के नेतृत्व वाले 40 शिवसेना विधायकों और उद्धव ठाकरे गुट के 14 विधायकों द्वारा दायर जवाबों की जांच करने को कहा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
