जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली सरकार की मुश्किले खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक समस्याए देखने को मिल रही है। दिल्ली सरकार अभी जहां नई आबकारी नीति को लेकर घिरी हुई है। वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, अब उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव से सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त क्लास रूम बनाने से जुड़े मामले में रिपोर्ट मांगी है।

बता दे कि उपराज्यपाल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय सतर्कता आयोग (CVC) से मिली रिपोर्ट पर सतर्कता विभाग की कार्रवाई में ढाई साल की देरी पर रिपोर्ट मांगी है। CVC ने सतर्कता विभाग को सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त क्लासरूम बनाने में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर 17 फरवरी 2020 को रिपोर्ट सौंपी थी। आपको बता दें कि इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ही अरविंद केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति 2021-22 के नियमों में कई खामियां पाई थी जिसके बाद इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई अफसरों के घर और ऑफिस में छापेमारी की थी।
विधानसभा में क्या बोले सिसोदिया
शुक्रवार कोदिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनके खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एफआईआर ‘पूरी तरह से फर्जी’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकारों को गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार एक ‘सीरियल किलर’ की तरह बर्ताव कर रही है।
ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट मौत मामले को लेकर बड़ा खुलासा, पानी में मिलाकर दी…
‘सीरियल किलर’ की तरह बर्ताव कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की सभी अच्छी पहलों में प्रधानमंत्री का समर्थन किया, लेकिन प्रधानमंत्री ने हमेशा इसके विपरीत किया। सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई के अधिकारियों ने 14 घंटे की छापेमारी के दौरान उनके और यहां तक कि उनके बच्चों के कपड़ों की भी तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ प्राथमिकी पूरी तरह फर्जी है। मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया, राज्य सरकारों को गिराने के लिए वे (भारतीय जनता पार्टी) ‘सीरियल किलर’ की तरह बर्ताव कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-श्रीलंका के रास्ते पर चल पड़ा बांग्लादेश, जानिए कैसे अंड़ा खाना भी मुश्किल…
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					