जुबिली स्पेशल डेस्क
मोहाली। पंजाब में विधान सभा चुनाव बेहद करीब है। पंजाब की सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होंगे। इस बार पंजाब का विधान सभा चुनाव बेहद रोचक होता नजर आ रहा है।
साल 2017 की बात की जाये तो यहां पर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी थी और मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया था। इस बार ऐसा होता नजर आ रहा है।
हालांकि अंतर केवल इतना है कि इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना हाथ कांग्रेस से अलग कर लिया और ऐसे में वो बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

चुनाव की घोषणा के बाद पंजाब में राजनीतिक दलों के द्वारा धीरे-धीरे उम्मीदवारों के नामों का खुलासा भी करना शुरू कर दिया है । ऐसे में बड़ा सवाल है यह है कि क्या कांग्रेस इस बार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ सिद्धू को उतारेगी ? बताया जा रहा है इसको लेकर कांग्रेस कोई बड़ा कदम उठा सकती है।
यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग से मायावती ने क्या अपील की?
यह भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया ने टेनिस स्टार जोकोविच की कानूनी लड़ाई पर कही ये बात
यह भी पढ़ें : न्यूयॉर्क : बिल्डिंग में आग लगने से 9 बच्चों समेत 19 की मौत
पटियाला सीट की बात की जाये तो यहां पर करीब-करीब 20 साल से कैप्टन अमरिंदर सिंह पर यहां पर जीत का परचम लहराये हुए है। 2002 से लेकर 2014 तक लगातार वह यहां से विधायक रहे।
इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में में अमृतसर सीट पर बीजेपी के अरुण जेटली को हराकर सबको चौंका डाला था। कैप्टन के दम पर कांग्रेस ने वहां पर राज किया है लेकिन अब कैप्टन अलग हो चुके हैं और कांग्रेस को हराने की बात कह रहे हैं।
उधर कांग्रेस ने अभी पटियाला सीट के लिए कोई उम्मीदवार तय नहीं किया है लेकिन कांग्रेस के अंदर के कुछ लोग इस सीट पर नवजोत सिंह सिद्धू को उतारने की बात कह रहे हैं। उनका मानना है कि नवजोत सिंह सिद्धू ही वो व्यक्ति है जो कैप्टन को चुनौती दे सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
