Wednesday - 22 October 2025 - 3:29 PM

अयोध्या दीपोत्सव से क्यों गायब रहे दोनों डिप्टी CM ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

अयोध्या में शनिवार को होने वाले भव्य दीपोत्सव 2025 कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज़ हो गई है। इस आयोजन को लेकर राज्य सरकार के दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के नाराज़ होने की खबर सामने आई है।

बताया जा रहा है कि बृजेश पाठक को कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र नहीं मिला, जबकि केशव मौर्य को आमंत्रण तो भेजा गया, लेकिन सरकारी विज्ञापन और पोस्टर से उनका नाम और तस्वीर गायब कर दी गई। दोनों नेताओं ने अब अयोध्या दौरा रद्द कर दिया है।

आयोजन से पहले नाराज़गी बढ़ी

दीपोत्सव कार्यक्रम की जिम्मेदारी इस बार पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के पास है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहे इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बार दोनों डिप्टी सीएम की अनुपस्थिति ने सियासी माहौल को गरमा दिया है।

सरकारी विज्ञापनों और बैनरों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर प्रमुखता से दिखाई दे रही है, जबकि दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक का नाम या फोटो कहीं शामिल नहीं है।

राजनीतिक गलियारों में इसे “संकेतात्मक संदेश” माना जा रहा है कि योगी सरकार के भीतर शक्ति संतुलन में बदलाव चल रहा है।

विपक्ष ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसे भाजपा की “आंतरिक कलह” करार दिया। उन्होंने कहा,“दीपोत्सव जैसे सांस्कृतिक आयोजन में उपमुख्यमंत्रियों की अनदेखी बताती है कि भाजपा में सम्मान नहीं, बल्कि दिखावा ही बचा है। यह दोनों नेताओं का राजनीतिक अपमान है।”

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा,“दीपोत्सव का इश्तेहार इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछड़े समाज के बड़े नेता केशव प्रसाद मौर्य और ब्राह्मण समुदाय से आने वाले बृजेश पाठक का नाम तक शामिल नहीं करना इन वर्गों का अपमान है।”उन्होंने आगे कहा कि यह रवैया दिखाता है कि भाजपा सरकार में “पिछड़ों और सवर्णों के बीच की दूरी” और गहरी हो रही है।

डिप्टी सीएमों ने रद्द किया दौरा

सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने अब लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला किया है। वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने भी अयोध्या जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। दोनों नेताओं के दफ्तरों से मिली जानकारी के मुताबिक वे “आमंत्रण न मिलने और प्रचार सामग्री से नाम हटाने” से आहत हैं।

रिकॉर्ड तोड़ दीपोत्सव, लेकिन सियासी छाया बरकरार

अयोध्या में इस बार दीपोत्सव के तहत दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है सर्वाधिक दीयों की सजावट

सामूहिक आरती का आयोजन

रामकथा पार्क में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान श्रीराम का प्रतीकात्मक राजतिलक करेंगे। राम की पैड़ी को 26 लाख से अधिक दीयों से सजाया जाएगा।

हालांकि डिप्टी सीएमों की गैरमौजूदगी ने इस धार्मिक आयोजन पर राजनीतिक साया डाल दिया है। भाजपा के भीतर बढ़ती गुटबाजी और सत्ता समीकरणों को लेकर अब चर्चा एक बार फिर तेज़ हो गई है और दीपों की रोशनी में अयोध्या का यह उत्सव भी सियासी गर्मी से अछूता नहीं रह गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com