जुबिली स्पेशल डेस्क
हिंदू पंचांग के अनुसार आज से खरमास की शुरुआत हो रही है। दरअसल 14 मार्च 2024 को सूर्यदेव मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसके बाद खरमास आ जाता है और एक महीने यानी 14 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक खरमास जारी रहेगा।
खरमास के दौरान कोई भी मंगल कार्य करने से बचा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास के दौरान शादी ब्याह, गृह प्रवेश, संपत्ति खरीदना, नवीन भवन निर्माण, बच्चों का मुंडन और इस प्रकार के मंगल कार्यों को नहीं किया जाता है।
इसमें मीन गुरु देव बृहस्पति की जलीय राशि है और जब इसमें सूर्य का प्रवेश होता है। इस वजह से अच्छे परिणाम देखने को नहीं मिलते हैं और कई वजहों से बीमारियां और रोगो के होने की संभावना बढ़ने लगती है।
इसमें ये भी कहा गया है कि खरमास में शादी नहीं की जाती है और जो भी लोग शादी के वर या वधू की तलाश कर रहे हैं, उनको फिलहाल रुक जाना चाहिए।
अभी उन्हे भी खरमास खत्म होने का इंतजार करना चाहिए। मान्यता है कि सामान्य रूप से परिवार द्वारा तय किए गए विवाह की ही खरमास में मनाही होती है, यदि मामला प्रेम विवाह का हो तो विवाह किया जा सकता है।
हालांकि कोई भी नया कार्य करने से बचा जाना चाहिए। यदि कोई कार्य पहले से चल रहा है तो उसे निरंतर करते रहने में कोई समस्या नहीं होती है।
इस दौरान आपको सूर्यदेव को जल अर्पित करना बेहतर होगा और किसी भी मंदिर में प्रार्थना की जाये तो बेहतर होगा और नमो भगवते वासुदेवाय” का नियमित रूप से जप करें।
कुल मिलाकर खरमास को लेकर जो भी धार्मिक मान्यता है उसे मानना चाहिए और एक महीने तक कोई नया काम नहीं शुरू करे तो बेहतर होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
