
न्यूज डेस्क
देश के 258 वैज्ञानिकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरसअल साइंस एंड टेक्नलॉजी मिनिस्ट्री की तरफ से देशी गायों पर रिसर्च के लिए प्रस्ताव मंगाया गया था। वैज्ञानिकों ने इसके खिलाफ ऑनलाइन पिटीशन दायर कर मांग की है कि सरकार इस प्रस्ताव को वापस ले।
साइंस एंड टेक्नलॉजी मिनिस्ट्री के अंतगर्त आने वाले विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने यह प्रस्ताव दवाइयों, टूथपेस्ट और शैंपू में उपयोग के लिए गाय के गोबर, मूत्र और दूध पर रिसर्च के लिए मांगा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2020 है। विभाग ने वैज्ञानिकों और गैर-सरकारी संगठनों के अनुसंधान से आवेदन मांगे गए हैं।
वैज्ञानिकों ने 19 फरवरी को एक ऑनलाइन पिटीशन में सरकार के इस कवायद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डिजिटल मीडिया द वायर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 20 फरवरी सुबह 11 बजे तक 258 वैज्ञानिकों ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए थे। इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने यह सवाल उठाया है कि ये गायों और उनके गोबर, मूत्र और दूध पर रिसर्च कर सरकार सच में कुछ नया ढूंढने का प्रयास कर रही है या फिर यह किसी एजेंडे के तहत किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : मोदी का लिट्टी-चोखा खाना और बिहार विधानसभा चुनाव
यह भी पढ़ें : ग्राहकों के भरोसे पर क्यों नहीं उतर रहे सरकारी बैंक
इन वैज्ञानिकों ने अपील की है कि सरकार अपने इस फैसले को वापस ले, क्योंकि इसका को वैज्ञानिक आधार नहीं है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि सरकार को ऐसी रिसर्च पर पैसा खर्च नहीं करना चाहिए जिसका वैज्ञानिक आधार नहीं जबकि सरकार ने कई मौकों पर कहा है कि वह अधिक वैध विषयों पर रिसर्च करने के लिए प्रतिवद्ध है।
वहीं इससे पहले बीते साल ऐसी खबरें भी सामने आई थीं जिसमें कहा गया था कि सरकार उन स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है, जो गाय के गोबर और मूत्र आदि के व्यवसायीकरण पर काम कर रही हों। ऐसी कंपनियों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए जरूरी निवेश में 60 फीसदी तक मदद सरकार की ओर से मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : लिंगायत मठ का पुजारी बनेगा मुस्लिम युवक
यह भी पढ़ें : एनपीआर पर उद्धव ठाकरे को कांग्रेस की खरी-खरी, कहा- गठबंधन में हैं तो…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
