जुबिली न्यूज डेस्क
ट्विटर पर हर दिन कोई न कोई मुद्दा ट्रेंड करता रहता है. आज आईएएस टीना डाबी का नाम ट्रेंड कर रहा है. वह राजस्थान के जैसलमेर की डीएम हैं. आईएएस टीना डाबी कल से ही ट्विटर के टॉप ट्रेंड में छाई हुई हैं.आईएएस टीना डाबी अक्सर चर्चा में रहती हैं. कभी अपनी सफलताओं को लेकर तो कभी रिश्तों को लेकर.

बता दे कि जैसलमेर की डीएम बनने के बाद से वह अपने कई फैसलों को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. हालांकि आज उन्हें एक विवाद के कारण सर्च किया जा रहा है.
एक आदेश से चला बुलडोजर
जैसलमेर राजस्थान का वह इलाका है, जो पाकिस्तान के बहुत नजदीक स्थित है. पहले भी आईएएस टीना डाबी पाकिस्तान के नंबरों के लिए जैसलमेर में जैमर एक्टिवेट करवा चुकी हैं. जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने यूआईटी सहायक अभियंता की अगुवाई में पाकिस्तान से आए विस्थापित हिंदुओं के आशियाने पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ पर सुप्रीम कोर्ट ने हटाया बैन, SC ने सरकार को लगाई फटकार
बेघर हुए 150 से ज्यादा लोग
टीना डाबी के इस आदेश के बाद जैसलमेर में रहने वाले विस्थापित हिंदुओं के घर ढहा दिए गए. इस वजह से 150 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. इनके पास फिलहाल रहने का कोई ठिकाना नहीं है . इस वजह से टीना डाबी की काफी आलोचना हो रही है और वह ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गई हैं.
ये भी पढ़ें-भाजपा प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी व डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद
बेघरों को मिलेगा नया सहारा
आईएएस टीना डाबी ने कई लोकल मीडिया को इंटरव्यू दिया है उनका कहना है कि यह एक बेहद जरूरी फैसला था. उन्होंने यह भी बताया कि ये लोग सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से रह रहे थे. उन्हें जगह खाली करने के लिए कई बार कहा जा चुका था. अब उन्हें सरकारी आश्रम में रखा जाएगा.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
