लखनऊ। कांग्रेस और सपा में गठबंधन हो गया है। यूपी में कांग्रेस औ सपा मिलकर चुनाव लडऩे की तैयारी में है। काफी दिनों से चल रही बातचीत के दौरान कई बार बात बिगड़ गई थी लेकिन प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव से बातचीत कर सारे मामले का सुलझा लिया।
कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ती हुई नजर आयेंगी जबकि बाकी सीटों पर सपा अपने हिसाब से चुनावी मैदान में लोगों को उतारेगी। इस बीच सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के बीच कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पार्टी से काफी नाराज है और वो बगावती तेवर अपनाते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल जिस फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से वह चुनाव लड़ते हैं, उसे सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत समाजवादी पार्टी को दे दिया गया है। इस वजह से सलमान खुर्शीद अपनी पार्टी से काफी नाराज है और सपा ने इस सीट पर नवल किशोर शाक्य को अपना उम्मीदवार भी बना दिया है।
खुर्शीद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों को कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं, पर हमारे सब के मुस्तकबिल का है, आने वाली नस्लों का है।
किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं। टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं। तुम साथ देने का वादा करो, मैं नगमे सुनाता रहूं।’ सियासी पंडितों का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सलमान खुर्शीद निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
