Friday - 12 September 2025 - 9:58 AM

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का एआई वीडियो क्यों है विवादों में

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है।

हाल ही में कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर एक एआई वीडियो साझा किया गया, जिसमें पीएम मोदी और उनकी मां को दिखाया गया है। वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा और संवाद को लेकर विवाद गहरा गया है।

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा,
“यह अब गांधी की कांग्रेस नहीं रही, बल्कि ‘गालियों की कांग्रेस’ बन चुकी है।”
वहीं, शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस को इस वीडियो के लिए शर्मिंदा होना चाहिए क्योंकि इसमें पीएम मोदी की मां, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, का अपमान किया गया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से माफी की मांग की।

टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर चिंता

गुजरात के पद्मश्री सम्मानित समाजसेवी मथुरभाई सवानी ने भी इस मामले में पीएम मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने एआई तकनीक के दुरुपयोग पर गंभीर आपत्ति जताई और कहा कि इस तरह की सामग्री रोकने के लिए स्पष्ट नियम और कानून बनाए जाने चाहिए। उन्होंने लिखा,”वीडियो में दिखाई गई भाषा और संवाद हमारे समाज और संस्कृति के अनुरूप नहीं हैं। हम इससे आहत हैं, इसलिए यह पत्र लिखा गया है।”

वीडियो में क्या है?

कांग्रेस के साझा किए गए एआई वीडियो में पीएम मोदी को सोते हुए दिखाया गया है। इसके बाद उनकी मां आती हैं और उन्हें डांटती हैं। इसी दौरान कुछ संवाद बोले जाते हैं, जिन्हें लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

पुराना विवाद भी आया याद

यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर सियासत गरमाई हो। पिछले महीने बिहार में राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में भी मोदी और उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल हुआ था। उस समय बीजेपी ने कांग्रेस और राजद दोनों पर निशाना साधा था।

खुद पीएम मोदी ने तब प्रतिक्रिया दी थी और कहा था, “मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। राजनीति से कोई लेना-देना न होने के बावजूद कांग्रेस-राजद के मंच से उन्हें गालियां दी गईं। यह बेहद दुखद और व्यथित करने वाली बात है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com