जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. भारत के साथ मतभेदों को सुलझाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान हिन्दुस्तान के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के साथ टेलिविज़न पर बहस करना चाहते हैं. इमरान ने कहा है कि 75 साल पहले हमें आज़ादी हासिल हुई लेकिन तीन युद्ध लड़ने के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है.
रशिया टुडे के साथ हुई बातचीत में पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान ने कहा है कि अगर मतभेदों को आपसी बहस के ज़रिये हल कर लिया जाए तो भारतीय उपमहाद्वीप के अरबों लोगों के लिए फायदेमंद होगा.

इमरान खान ने कहा कि कश्मीर का अनसुलझा विवाद चिंता का मुद्दा है. दोनों देशों के ज़िम्मेदार अच्छे पड़ोसी की तरह से वार्ता की टेबल पर आयें तो बहुत संभव है कि मुद्दे का समाधान निकल जाए. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना रहेगा तो दोनों परमाणु शक्तियों के बीच संघर्ष की सम्भावना हमेशा बनी रहेगी.
उधर भारत ने पाकिस्तान के सामने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत की इच्छा आतंकवाद, विद्वेष और हिंसा से मुक्त माहौल में सामान्य पड़ोसी जैसा माहौल तैयार करना है. साथ ही जम्मू-कश्मीर के मामले में भी भारत ने यह सपष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था और रहेगा.
यह भी पढ़ें : लैपटॉप और आईपैड के बाद राजस्थान के विधायकों को आईफोन 13 की सौगात
यह भी पढ़ें : तेरहवीं के पांच साल बाद परिवार से आ मिले 17 बरस पहले लापता हुए रानू तान्या
यह भी पढ़ें : मैं अपना वोट तो बीजेपी को ही दूंगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					