जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बीकानेर दौरे पर सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए स्पष्ट कहा कि “पाकिस्तान के साथ न तो व्यापार होगा और न ही बातचीत।
” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से अगर कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) को लेकर होगी।
इस बीच, पीएम मोदी के भाषण पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कई तीखे सवाल किए हैं। राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद के मुद्दे पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गर्म होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता क्यों किया?” राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन पर तीखा हमला बोला है।