जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त काफी तनाव है लेकिन इस वक्त बड़ी खबर आ रही है कि दोनों देशों के बीच अब युद्धविराम पर सहमति बन गई।
इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है और कहा है कि अमेरिका की मध्यस्थता के चलते दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हुआ है।
दरअसल दोनों देशों के बीच सीजफायर अमेरिका के दखल के बाद संभव हो सका है और अमेरिका इसका पूरा श्रेय भी ले रहा है। अब ट्रंप ने एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखा है और इस पोस्ट में उन्होंने देशों की तारीफ की है और कहा है कि आप दोनों पर मुझे गर्व है। ट्रंप ने इस कदम को ऐतिहासिक और मानवीय बताया है।
ये भी पढ़े: बिहार में परिषद चुनाव को लेकर गरमा रही सियासत
ये भी पढ़े:कोरोना वायरस : स्पेन के करीब पहुंचा भारत
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अटल नेतृत्व पर बहुत गर्व है, जिन्होंने अपनी ताकत, बुद्धिमता और हिम्मत से यह समझा कि अब तनाव को रोकने का समय है, जो लाखों लोगों की मृत्यु और विनाश का कारण बन सकता था।
लाखों निर्दोष लोग मर सकते थे! आपके इस साहसी कदम ने आपकी विरासत को और मजबूत किया है। मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसी फैसले तक पहुंचने में आपकी मदद कर सका।
हालांकि, इस पर ज्यादा बात नहीं हुई, लेकिन मैं दोनों देशों के साथ व्यापार को बढ़ाने जा रहा हूं। इसके अलावा, मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने की कोशिश करूंगा कि क्या “हजार साल” बाद कश्मीर के मुद्दे का कोई समाधान निकाला जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को इस शानदार काम के लिए ईश्वर का आशीर्वाद मिले!” हालांकि सीजफायर होने के बावजूद पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है और भारत का कड़ा जवाब दे रहा है।