Thursday - 13 November 2025 - 8:20 AM

अमेरिका ने भारत समेत 7 देशों की 32 कंपनियों पर क्यों लगाया प्रतिबंध

जुबिली स्पेशल डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर कड़ा फैसला लेते हुए भारत समेत सात देशों की 32 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका का दावा है कि इन कंपनियों ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में सहयोग किया। यह कार्रवाई बुधवार को तब की गई जब अमेरिका ने ईरान पर उसके परमाणु प्रतिबद्धताओं के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाया।

अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, जिन देशों की कंपनियों पर बैन लगाया गया है, उनमें भारत, चीन, ईरान, हांगकांग, तुर्किये, यूएई और ओमान शामिल हैं।

भारत की Pharmlane Private Limited का नाम भी इस सूची में है। इस कंपनी पर आरोप है कि उसने यूएई स्थित एक फर्म के साथ मिलकर सोडियम क्लोरेट और सोडियम परक्लोरेट जैसे रसायनों की आपूर्ति में भूमिका निभाई, जो मिसाइल निर्माण में उपयोग हो सकते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी अमेरिका ने रूसी तेल को लेकर भारत पर दबाव बनाया था और आयात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के साथ कई रूसी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया था। अब ईरान के मसले पर लिए गए इस नए फैसले ने भारत-अमेरिका संबंधों में एक नई कड़वाहट जोड़ दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com